- अभी और ज्यादा बढ़ेगी ठंड, कोहरे की भी संभावना
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। जिससे मेरठ वासियों को काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में यही जिज्ञासा है। वर्ष 2025 का पहला दिन कैसा रहेगा। ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी ठंड और ज्यादा सताएगी।
मौसम विभाग के अनुसार नए साल पर कोहरा रहने की संभावना बेहद कम है। हालांकि दिन काफी ठंडा रहेगा। जिससे मेरठ वासियों को ठंड का काफी एहसास रहेगा। दोपहर के समय धूप निकलने की भी संभावना है। इतना ही नहीं अगर 2 जनवरी, 3 जनवरी एवं 4 जनवरी की भी बात की जाए. तो सुबह के समय जहां कोहरा रहने की संभावना है। वहीं 11:00 बजे सूर्य देव के दर्शन हो जाएंगे। जिससे ठंड से थोड़ी सी राहत मिल जाएगी। हांलाकि पांच जनवरी को कोहरा रहेगा। वहीं 6 जनवरी को मौसम विभाग ने बारिश होने का अनुमान जताया है। जिसके बाद एक बार फिर ठंड की दस्तक देखने को मिलेगी।