शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। मंगलवार की सुबह उस समय कस्बे की प्रभात नगर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव गली में पड़ा नजर आया, मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई।
कस्बे के उधम सिंह चौक के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के नजदीक से जा रही गली में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा नजर आया। दिन निकलने के बाद कॉलोनी के लोगों ने देखा और सोचा कि कोई शराबी यहां पर पड़ा होगा परंतु जब बहुत देर तक उक्त व्यक्ति द्वारा कोई हरकत नहीं हुई तो इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो उक्त व्यक्ति के पेट में चाकू से वार किया गया था। इसके बाद उसकी हत्या की गई और उसका शव हस्तिनापुर में एक स्कूल के नजदीक गली में लाकर डाला गया। शव पड़ा होने से कॉलोनी के लोगों में भी हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सीओ मवाना अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास किसी भी व्यक्ति के आने जाने पर रोकथाम लगा दी। जिसके बाद हथियारों के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घंटे गहनता से जांच की और मौके पर पड़े मृतक व्यक्ति के पास मिली कई वस्तुओं को अपने कब्जे में दिया।
हालांकि, यह शव किसका है और कहां से लाकर इसकी हत्या की गई है इस बात का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस की टीम अब इस गुत्थी को सुलझाने में लग गई कि आखिर उक्त व्यक्ति की पहचान क्या है और उसकी हत्या क्यों की गई। मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।