मोहम्मद सिराज ने बॉलिंग में लगाया शतक

Share post:

Date:

एजेंसी, मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर खत्म हुई। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उनके अलावा रविंद्र जडेजा को तीन जबकि आकाश दीप को दो विकेट मिले। इस दौरान मोहम्मद सिराज अनलकी रहे, जहां उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने विकेट लेने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई करते हुए 23 ओवरों में 122 रन जुटाए। सिराज ने यहां 5.30 की इकॉनामी से रन खर्च किए।इसी के साथ सिराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जहां वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बिना कोई विकेट लिए सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने यहां ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इस मैदान पर दस साल पहले बिना विकेट लिए 104 रन खर्च किए थे।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद से चमक बिखेरने वाले सिराज इस बार पूरी तरह फेल रहे हैं। टीम को उम्मीद थी कि वो जसप्रीत बुमराह के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सिराज ने इस दौरे पर ज्यादा विकेट नहीं निकालने की वजह से टीम मोहम्मद शमी को काफी मिस कर रही है, जो फिटनेस की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं। उन्हें सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होना था, लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला।

सिराज ने कंगारू टीम के खिलाफ पिछले टेस्ट में चार विकेट अपने नाम किए थे, जिससे सीरीज में उनके खाते में अब तक 13 विकेट हो चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारत क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि उन्हें खुद को फिर से तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा, सिराज इस समय जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...

96 सिटी बसें कंडम, पांच लाख यात्रियों की बढ़ी परेशानी

400 ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर संकट, विभाग ने...

मेरठ को पहचान देगा दो किमी का पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे

ओपन थियेटर के साथ, जुहू चौपाटी की तरह...

Meerut News: जानलेवा हमले के आरोपी को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में...