Monday, July 7, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार की बैठक, अधिकारियों...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  • महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत कुमार की अधिकारियों के साथ बैठक,
  • इस बात पर जताई नाराजगी,

UP News: डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज और आसपास के जिलों में सभी होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट , रेलवे स्टेशन , बस अड्डे और भीड़ भाड़ वाले स्थानों की व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए। महाकुंभ को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के मेला ड्यूटी के लिए रवाना ना होने पर नाराजगी जताई।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल से समन्वय बनाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीजीपी ने बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्तियों की 24 घंटे व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा प्रयागराज और उसके सीमावर्ती जिलों में सभी चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया इंटरनेट मीडिया पर खास निगरानी बढ़ाने और फर्जी अफवाहों और खबरों पर तत्काल कार्रवाई कर उसके खंडन के निर्देश दिए। महाकुंभ में आतंकी साजिश के अंदेशे के तहत सुरक्षा एजेंसियां विशेष सर्तकता बरतने को डीजीपी ने कहा। DGP ने प्रयागराज और आसपास के जिलों में सभी होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट , रेलवे स्टेशन , बस अड्डे और भीड़ भाड़ वाले स्थानों की व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए।

सभी वेंडर का सत्यापन किया जाए: DGP

महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने डॉग स्क्वायड और बमनिरोधक दस्ते के साथ निरंतर चेकिंग करने के लिए अधिकारियों को कहा, उन्होंने कहा कि सभी वेंडर का सत्यापन किया जाए। अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा प्रबंध पूरी किए जाए , रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए सभी जिलों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसकी निगरानी की जाए।

सीसीटीवी कैमरे लगवाने में ढिलाई बरतने पर जताई नाराजगी

ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा के दौरान DGP ने नाराजगी जताई। CCTV कैमरे लगवाने में ढिलाई बरतने पर भी जताई नाराजगी और सभी मुख्य चौराहा और स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अधिक संख्या में लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments