तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर कर रहा है लगातार हमले।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग में एक सरफिरे स्कूटी सवार का आतंक जारी है। सरफिरा स्कूटी से रात में निकलता है और तेज रफ्तार स्कूटी चलकर लगातार लोगों पर हमले कर रहा है। सरफिरा उनके साथ मारपीट कर फरार हो जाता है। बृहस्पतिवार रात को सरफिरे स्कूटी सवार ने घर के बाहर टहल रही भाजपा नेता की बहन की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया। सिरफिरे ने कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड पीसीएस बुजुर्ग को भी चांटा मारा था, जिसमें बुजुर्ग घटनास्थल पर ही गिर पड़े थे।
फूलबाग कॉलोनी के रहने वाले नितिन कुमार भाजपा नेता है। नितिन की बहन राधा बृहस्पतिवार रात में अपने घर के बाहर टहल रही थी तभी एक सरफिरा तेज रफ्तार स्कूटी लेकर राधा के पास पहुंचा और उसे चांटा मार कर फरार हो गया। राधा ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी परिवार के लोग बृहस्पतिवार देर रात भाजपा नेता अंकित चौधरी के साथ नौचंदी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, सीसीटीवी के साथ शिकायत थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन सीसीटीवी होने के बाद भी पुलिस सरफिरे पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है। बृहस्पतिवार को भाजपा नेताओं ने थाने पर हंगामा करते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और आरोपी सरफिरे पर कार्रवाई न होने पर अधिकारियों से थाना पुलिस की शिकायत की बात कही है।
भाजपा नेता का आरोप है कि थाने में न तो इंस्पेक्टर मौजूद थे और न हीं कोई नाइट अधिकारी था। जिसके चलते भाजपा नेताओं में रोष पनप गया। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि उन्होंने थाना पुलिस को 24 से 48 घंटे का समय दिया है। अगर तुरंत आरोपी स्कूटी सवार सरफिरे पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह थाना पुलिस के खिलाफ एसएसपी के पास पहुंचकर उनकी विफलता की शिकायत करेंगे।