तेजी से हो रहा मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का निर्माण

Share post:

Date:

– सरधना के सलावा में बन रहा है खेल विश्वविद्यालय, कुलपति की भी हो चुकी है नियुक्ति।


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शहर से 30 किलोमीटर दूर सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निदेर्शों के तहत तेजी से किया जा रहा है। शासन ने इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में मेजर जनरल दीप अहलावत को नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यकाल तीन साल का रहेगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने जानकारी दी कि यह विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रशिक्षण की सर्वोत्तम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रशिक्षण की गुणवत्ता ऐसी होगी कि खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में देश का नाम रोशन कर सकें।

1080 खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर बन रहे इस खेल विश्वविद्यालय में हर साल 540 लड़कियां और 540 लड़के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इनके लिए हॉस्टल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के युवा खिलाड़ी भी यहां से प्रशिक्षण ले सकेंगे।

800 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

यह विश्वविद्यालय 800 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार होगा। यहां हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो और भारोत्तोलन जैसे खेलों की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

यूनिवर्सिटी में सुविधाएं

खेल विश्वविद्यालय में ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, साइकलिंग ट्रैक और सिंथेटिक ट्रैक, आधुनिक मैदान और शूटिंग रेंज, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, हॉस्टल और प्राध्यापकों के आवास की सुविधा उपलबध होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...

96 सिटी बसें कंडम, पांच लाख यात्रियों की बढ़ी परेशानी

400 ड्राइवर-कंडक्टर की नौकरी पर संकट, विभाग ने...

मेरठ को पहचान देगा दो किमी का पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे

ओपन थियेटर के साथ, जुहू चौपाटी की तरह...

Meerut News: जानलेवा हमले के आरोपी को नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से की शिकायत

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र भागीरथी एनक्लेव में...