Saturday, August 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजातीय बंधन तोड़कर सनातनी बना रहे गुरु दीपांकर, शास्त्रीनगर मेरठ में हुआ...

जातीय बंधन तोड़कर सनातनी बना रहे गुरु दीपांकर, शास्त्रीनगर मेरठ में हुआ भव्य स्वागत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू समाज को जातियों में बांट कर कमजोर करने की साजिश चल रही है। वे लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से भिक्षा मांगते हैं। भिक्षा में जनता से पहले राष्ट्र फिर कास्ट, नशे के विरुद्ध एक युद्ध मांगते हैं।

 

आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज

 

शास्त्रीनगर के ए ब्लाक में भाजपा नेत्री पूजा बंसल और सचिन बंसल के आवास पर अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज ने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने विभाजन के उपरांत पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरो दिया था समय आ गया है कि हिंदू समाज भी उसी तरह एक सूत्र में हो जाए। 2011 की जनगणना हिंदू समाज को बांटने की एक साजिश थी, जिसमें हिंदू समाज की जनसंख्या का वर्गीकरण कर बताया गया की कितने दलित हैं कितने पिछड़े हैं अथवा कितने सामान्य। स्वामी दीपांकर एक सनातनी होने का प्रण दिलाते हैं।

उन्होंने कहा कि सनातन को राजनीति से जोड़कर देखना चाहिये। अब हिन्दू संगठित हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध मे मेरठ एकजुट दिखा था वैसे ही सनातन को लेकर एकजुट होना चाहिये। कुछ जगहों पर क्षेत्रीय दलों ने हिंदुओं को बांट दिया है। उन्होेंने 760 यात्राएं की है। 16000 किलोमीटर की यात्राएं कर चुके है। 85 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। यह यात्राएं रुकेगी नहीं। जब तक अंतिम सनातनी संगठित होने की संकल्प नहीं ले लेता। इस मौके पर भाजपा नेता तुषार गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, एडवोकेट हिना रस्तोगी मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments