spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएसएसपी विपिन ताड़ा ने भंग की एसओजी टीम

एसएसपी विपिन ताड़ा ने भंग की एसओजी टीम

-

  • मुशताक खान अपहरण कांड में नाकामी पर नाराज होकर की कार्रवाई।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजनौर में हुए लवीपाल एनकाउंटर मामले में मेरठ के एसपी ने बड़ी कारवाई करते हुए एसओजी टीम को भंग कर दिया है कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में बिजनौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर में मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है।

उस पर 25000 का इनाम रखा गया था। वहीं मेरठ एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बड़ी कारवाई कर दी है। एसएसपी मेरठ ने प्रकरण के लिए गठित एसओजी टीम को भंग कर दिया है। बता दें कि अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड में अब तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से मुख्य आरोपी लवीपाल समेत सात आरोपियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मेरठ पुलिस के हाथ केवल एक ही आरोपी लग पाया। इस पूरे मामले में एसएसपी मेरठ ने अपनी एसओजी टीम की नाकामी को देखते हुए उसे पूरी तरह से भंग कर दिया है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सदर बाजार शशांक द्विवेदी को भी हटाया। उन्हें सरधना थाने का एसएसआई बनाया। सदर बाजार में हाल ही में इंस्पेक्टर बने मुनेश शर्मा को चार्ज दिया। कई अन्य फेरबदल भी महकमे में किए हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts