एजेंसी, लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर छिड़े विवाद ने सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है। कई विपक्षीय पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस फेहरिस्त में बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम भी शामिल हो गया है। मायावती ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।
खबरों की मानें तो बसपा का कहना है कि अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। वहीं माफी न मांगने की स्थिति में अब बसपा 8 साल बाद सड़क पर प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन देशभर में होगा। इससे पहले 2016 में बसपा ने सड़क पर प्रदर्शन किया था।