एजेंसी, नई दिल्ली। विराट कोहली भले ही अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हो लेकिन अक्सर कोहली को मैच के दौरान कप्तान को सलाह देते और रणनीति बनाते हुए देखा जाता है। जिसका एक नजारा गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला। कोहली ने ऐसा मास्टर प्लान बनाया, जिसमें ऑस्टेलिया बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फंसते हुए दिखाई दिए। कोहली की रणनीति और सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते स्मिथ जल्दी ही आउट हो गए थे।
दरअसल जब ऑस्टेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। इस दौरान रोहित पहले सिराज को कुछ समझा रहे थे तभी कोहली आते है और बताते है कि कहां पर सिराज को गेंद डालनी है, जिससे स्मिथ का विकेट मिल सकता है।इसके बाद सिराज ने उसी लाइन पर गेंद डाली और उनको स्मिथ का विकेट मिल गया। अब विराट कोहली का ये मास्टर प्लान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी पारी में स्मिथ महज 4 रन बनाकर आउट हुए।