- लिसाड़ी गेट की शालीमार गार्डन में टेंपरेरी लिफ्ट गिरने से हादसा,
- तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,
- मामले की जांच में जुटी पुलिस,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लिसाड़ी गेट शालीमार गार्डन की गली नंबर-3 में अलमारी बनाने के कारखाने में लगाई गई टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कारखाने का मालिक और उसके दो कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए। लिफ्ट गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां एक कारीगर की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शालीमार गार्डन गली नंबर-3 में शाकिर का सेफ-अलमारी बनाने का कारखाना है। कारखाने में करीब एक दर्जन कारीगर काम करते हैं। शाकिर ने कारखाने में टेंपरेरी लिफ्ट लगाई हुई है जो कारखाने की दो मंजिलों से सामान उतरने और चढ़ने का काम करतीहै। वहीं बुधवार सुबह अचानक लिफ्ट का बेरिंग फेल हो गया। जिसके चलते लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे जा गिरी। हादसे में लिफ्ट पर सवार कारखाने का मालिक शाकिर और उसके दो कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गए। लिफ्ट गिरने की तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां एक कारीगर की हालत गंभीर बनी हुई है, जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।