Thursday, October 16, 2025
Homepolitics newsसिंधिया को लेडीज किलर कहने पर माफी मांगी

सिंधिया को लेडीज किलर कहने पर माफी मांगी


एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी द्वारा दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में की गई विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की और सदस्यों से अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिलाओं या पुरुषों पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचने का अनुरोध किया। बिरला ने कहा कि कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह अत्यंत अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। स्पीकर ने आगे कहा कि मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने से बचें। सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने इसके लिए सदन में माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है।

लोकसभा में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद बनर्जी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर की गई टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार बाधित होने के बाद तीसरी बार दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments