मेरठ। मेरठ कॉलेज के चिकित्सा समिति तथा टाइटन आई के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं के आंखों का परीक्षण और आंख से संबंधित समस्यायों के प्रति जागरूक करना था।
कैंप का शुभारंभ करते हुए मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार रावत ने कहा कि बढ़ती उम्र, जीवन शैली में बदलाव तथा पर्यावरणीय कारणों से आंखों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिससे विभिन्न प्रकार की समस्या जैसे आँखो का दर्द, जलन, पानी आना, लाल होना, सिर दर्द, दृष्टि मे धुंधलापन तथा मोतियाबिंद, ग्लुकोमा आ जाती है। विशेष रूप से आजकल मोबाइल तथा कंम्प्यूटर के देर तक प्रयोग से इससे निकलने वाली विकिरण के कारण आंखों की समस्या बढ़ने लगी है।
अत: मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, जो हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है उसके सुरक्षित तथा आवश्यक उपयोग यानी स्क्रीन गार्ड लगाने या स्क्रीन समय को सीमित करने से समस्या को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो.नरेश कुमार, चिकित्सा समिति के संयोजक प्रो. दयानंद द्विवेदी,प्रो. सचिन शर्मा प्रो. नीलम पवार तथा छात्र प्रतिनिधि विजित तालियान, रोहित, जतिन, भानु,अक्षित इत्यादि उपस्थित रहे।