सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन
  • संभल में एफआईआर दर्ज


एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को कथित तौर पर धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर विष्णु शंकर जैन के फोटो शेयर किए गए, जिसके साथ कथित तौर पर धमकीभरे अंदाज में बात रखी गई। फिलहाल वकील विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर संभल पुलिस ने साइबर थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वकील विष्णु शंकर जैन इस समय वाराणसी ज्ञानवापी विवाद से लेकर संभल मस्जिद विवाद तक हिंदू पक्ष की तरफ से पैरवी करते आ रहे हैं। हालिया संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह पहले मंदिर होने का दावा करते हुए विष्णु शंकर जैन ने ही अदालत में याचिका लगाई थी, जिस पर सर्वे का आदेश हुआ था। इन्हीं मामलों के बीच अब विष्णु शंकर जैन को धमकी दी गई है। विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है।

सोशल मीडिया पर विष्णु शंकर जैन के फोटो शेयर करते हुए धमकी भरे पोस्ट में उन्हें कथित तौर पर संभल हिंसा का मास्टरमाइंड भी कहा गया है। फोटो लगाकर मुसलमानों इस चेहरे को पहचान लो लिखकर विष्णु जैन को टारगेट किया गया है। असल में निधि झा बिहार नाम के ट्विटर हैंडल से कुछ समय पहले विष्णु जैन की तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा था- मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here