- सोरोसिस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला।
एजेंसी, नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर शब्दबाण चले। बीजेपी ने साफ कहा कि वो सभापति धनखड़ के साथ खड़े हैं और उन्हें गर्व है कि वो उपराष्ट्रपति हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा में कहा कि अगर विपक्षी दल उपराष्ट्रपति के पद और गरिमा पर हमला करेंगे तो हम उनका बचाव करेंगे।
सोनिया और सोरोस का जिक्र रिजिजू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो भावना है वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक का नाम आम रहा है। ये जो रिपोर्ट आई है वो हमने नहीं किया है, पूरी दुनिया में ये रिपोर्ट है। विपक्ष को शर्म आनी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि भारत के खिलाफ काम करने वालों के साथ आप तालमेल रखते हैं, जो सोरोस बोलता है, वो आप बोलते हैं। जबकि वक्त भारत के नाम पर एक होने का है।
रिजिजू ने कहा कि आप भारत विरोधियों के साथ खड़े होते हो और आप चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हो। ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है, इस पद पर रहकर भी धनखड़ ने हमेशा किसानों की बात की है। इस देश की संविधान की रक्षा के लिए हमेशा उपराष्ट्रपति ने पहल की है। रिजिजू ने कहा कि हमें फख्र महसूस होता है कि हमारे पास धनखड़ जैसा चेयरमैन है। अगर विपक्ष चेयरमैन के खिलाफ कोई काम करेगा तो हम इसे कामयाब नहीं होने देंगे। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को तो माफी मांगनी चाहिए।
सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या रिश्ता है ये सबको बताना चाहिए। कांग्रेस और उनके साथियों ने जो हरकत की है उसका मैं खंडन करता हूं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने बोलते हुए विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि ये अविश्वास प्रस्ताव किया है। पिछली सरकारों में जब शंकर दयाल शर्मा उपराष्ट्रपति थे, तो इसी चेयर पर इसी हाउस में वो रो पड़े थे। ये नया नहीं है। देवगौड़ा ने कहा कि मुझे पता है कि हम यहां काम करने आते हैं, बाधा पहुंचाने नहीं आते हैं। कांग्रेस ने बीजेपी को बताया संविधान विरोधी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं निवेदन करता हूं कि इधर बैठे लोग संविधान की प्रतिष्ठा रखते हैं, उधर वाले (सत्ता पक्ष) आंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं, वो संविधान की हत्या करना चाहते हैं।