नगर निगम, डीडीए पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
एजेंसी, नई दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण को बताया कि पर्यावरणीय नुकसान को रोकने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अधिकरण ने पूर्व में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) को पर्यावरणीय नुकसान के लिए दोनों प्राधिकारों से क्षतिपूर्ति लेने का निर्देश दिया था। अधिकरण ने हरित नियमों के उल्लंघन को लेकर उनके दायित्व का उल्लेख करने के बाद यह कहा था।