शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। शहर के प्रतिष्ठीत अलेक्जेंडर एथलेटिकस क्लब में हुए औपचारिक चुनाव में राकेश जैन-शुभेनद्र मित्तल-गौरव अग्रवाल-विपिन सोढ़ी पैनल नें जीत का परचंम लहरा कर पुनः अपना कब्जा कर लिया। लगातार तीसरी बार इस पैनल के चोदह में से बारह सदस्यों ने जीत हासिल की। हालाकि कुछ दिन पूर्व ही दो ग्रुप से बीच हुए समझौते के तहत चार सदस्यों ने विभन्न पद से अपना-अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।
रविवार को हुए क्लब चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार अग्रवाल, सचिव पद पर अमित संगल, कोषाध्यक्ष के लिए गौरव रस्तोगी तथा ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अमित चांदना, अंशुल अग्रवाल, अनुपन गुप्ता, अविनाश चंद्र जुनेजा (गोगी), देवेश कामरा, कमल भार्गव, मनीत जुनेजा (मोनसी), मयूर मित्तल, नेहा अग्रवाल (गुल्लू), राशी अग्रवाल व डा स्वाती जैन (मानसी) को निवार्चित घोषित किया। जीते प्रत्याशियों में से कोषाध्यक्ष व एक कार्यकारिणी सदस्य अजय रस्तोगी – धर्म महाजन ग्रुप के पास रही।