शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में मंगलवार को सुरभी परिवार के सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा।
एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, पहले ही भारत देश की आबादी लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते लोगों को अब विभिन्न समस्याओं का समाधान करना पड़ रहा है, अगर भविष्य में भी अगर इस तरह से ही आबादी बढ़ती गई, तो भविष्य में परिणाम बेहद खतरनाक होंगे।
कहा कि, साल 2011 के बाद से भारत में जनगणना नहीं हुई है, इसलिए इस वक़्त भारत की जनसंख्या को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन साल 2020 में नेशनल कमीशन आॅन पॉपुलेशन ने जनसंख्या के अनुमानों पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया कि 2011 और 2036 के बीच भारत की जनसंख्या 152 करोड़ 20 लाख हो जाएगी। अब ऐसे में अगर एक व्यक्ति तीन तीन बच्चे पैदा करेगा, तो भारतवासियों को खाने-पीने और अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ेगा।