नई दिल्ली: प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट होने के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एकबार फिर धमाके की खबर है, यहां एक महीने पहले सीआरपीएफ स्कूल के पास हल्की तीव्रता का धमाका हुआ था।
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की खबर है। दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.48 बजे धमाके के संबंध में कॉल आई, जिसके बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेजी गई हैं।
जैसे ही धमाका हुआ। बिना देरी करते हुए इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दिया है। उन्हें बताया गया कि प्रशांत विहार में बंसी स्वीट्स के पास धमाका हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच चल रही है, अभी यह नहीं पता चला है कि यह धमाका किसमें हुआ है और धमाका किस प्रकार का था।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जैसा धमाका CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था, वैसा ही धमाका है। लेकिन, ये लो इन्टेन्सिटी का धमाका था। एक शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है।
एक महीने पहले इसी इलाके में हुआ था धमाका: इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। धमाका दिन के व्यस्ततम समय में हुआ है। आसपास गाड़ियां गुजर रही हैं। वीडियो में लोगों की भीड़ देखी जा रही है, जबकि पुलिस उन्हें इलाके से हटाने में जुटी हुई है।
बता दें, कि 40 दिन के भीतर धमाके की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अक्टूबर में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ही सीआरपीएफ स्कूल के करीब धमाका हुआ था। जिसकी जांच की जिम्मेदारी बाद में एनआईए ने ले ली थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन मामले की अब तक जांच हो रहा है।