शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव दतावली रोड़ स्थित सरसों के खेत में बुधवार सुबह मिली लाश की पहचान भोपाल विहार कॉलोनी के रहने रोहित के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की।
परिजनों ने बताया कि रोहित क्षेत्र के गांव गेसुपुर के रहने वाले एक युवक की शादी समारोह में गया हुआ था। लेकिन वापिस नहीं लौटा। आज उन्हें सूचना मिली कि पुलिस को दतावली के जंगल में एक बॉडी मिली है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो बॉडी रोहित की निकली। वहीं, परिजनों ने पुरानी रंजिश में तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दे कि भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव दतावली के जंगल में सुबह पुलिस को एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। वहीं दोपहर को मोर्चरी पहुंचे भोपाल विहार कॉलोनी के रहने वाले अंकुश पुत्र जनकपाल ने शव की पहचान अपने भाई 22 वर्षीय रोहित के रूप में की।
अंकुश ने बताया कि उसका भाई रोहित सोमवार की रात गेसुपुर के रहने वाले एक युवक की शादी में गया था। लेकिन वापिस नहीं लौटा। मृतक के भाई ने तीन युवकों पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, अंकुश का कहना है कि तीनों युवक पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/panic-after-the-dead-body-of-a-young-man-was-found-in-a-field-in-bhavanpur-police-station-area-of-meerut-police-engaged-in-investigation/