- मेरठ मंडल व्यापार संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से की मांग।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। करोड़ों के स्टांप घोटाले को लेकर व्यापार संघ के दर्जनों कार्यकतार्ओं ने बुधवार को एसएसपी से मिलकर घोटाला करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने एसएसपी को स्टांप घोटाले से संबंधित कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बुधवार को व्यापारी नेता जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा दर्जनों व्यापारियों के साथ एसपी आॅफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा से मुलाकात कर स्टांप घोटाले के मुख्य आरोपी विशाल शर्मा सहित घोटाला करने वाले सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसएसपी को घोटाले से संबंधित कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए।
व्यापारियों का कहना है कि अभी करीब 8 करोड रुपए के स्टांप घोटाले की जानकारी मिल पाई है, जबकि यह कई सौ करोड़ तक होने की संभावना है। जिसमें अधिकारियों से लेकर स्टांप विक्रेताओं तक मिली भगत है। उन्होंने कहा कि स्टांप घोटाले से संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच होनी चाहिए और सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।