शारदा रिपोर्टर मेरठ। आदि गुरू शंकराचार्य चैरिटेबल के स्वामी दीपक ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा और देश को स्वच्छ रखने की मांग की।
देश में गंगा में कोई भी गंदा नाला किसी भी प्रका का कचरा किसी भी प्रकार के कारखाने का का गंदा पानी नहीं डालना चाहिये। क्योंकि, गंगा सनातम धर्म की आस्था का प्रतीक है और गंगा के साथ किसी भी प्रकार का प्रदूषण सनातम धर्म के प्रति अन्याय माना जायेगा।
उन्होंने कहा कि, गाय को सनातम धर्म में माता माना जाता है। लेकिन कुछ लोग गाय का वध करके हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिये भारत सरकार को गोवध निषेध कानू बनाने, गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा जाने की मांग की। अगर भारत सरकार ने एक माह के अन्दर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 दिसम्बर को वह संसद के बाहर धरना देंगे और आदि गुरू शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट देश में गाय और गंगा की रक्षा के लिए जन जागरण अभियान चलायेगा।