मेरठ- जानी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही रहने वाले तीन युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद जानकारी मिलने पर किशोरी के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसी को लेकर किशोरी के परिवार वाले शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की किशोरी पास के ही मदरसे में उर्दू की पढ़ाई करती है। शुक्रवार को किशोरी के परिवार वालों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि 1 नवंबर को उनकी 14 साल की बेटी अपने चाचा की मिठाई की दुकान से अपने घर जा रही थी जब किशोरी बम्बे पर पहुंची, तभी उसे गांव के ही रहने वाले तीन आरोपियों ने दबोच लिया और एक खाली मकान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी परिवार के लोग तभी उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही। शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने बताया कि थाना पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी खुले घूम कर उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को छुट्टी होने के चलते कोई अधिकारी पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया इसके बाद पीड़ित परिवार निराश होकर अपने घर के लिए लौट गया।