Maharashtra Assembly Elections 2024: ‘जनता तय करेगी किसका रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है’ -पीएम मोदी की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार

Share post:

Date:

न्यूज डेस्क– महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे मेें नेताओं की जुबानी बयानबाजी भी खूब देखने को मिल रही है। पक्ष और विपक्ष सभी एक दूसरे पर बयानी तीर चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं आज शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री के बयान पर भरोसा नहीं करती। यह महाविकास अघाड़ी है। हम तीनों साथ हैं और महाराष्ट्र में आपसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कि किसका रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

संजय राउत ने कहा, जहां तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात है तो मैंने पहले भी कहा है कि 23 नवंबर के बाद महायुति नहीं रहेगी क्योंकि कोई सीएम नहीं होगा। उन्होंने कहा, वे एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। उन्हें विपक्ष के नेता का पद भी नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार से बीजेपी का काम निकल चुका है। संजय राउत ने कहा, चुनाव के बाद हम सरकार बना रहे हैं। महायुति को बहुमत नहीं मिलेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। जिसका नतीजा 23 नवबंर को घोषित किया जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में जुट गयी हैं। सभी पार्टीयां अपनी अपनी प्रत्याशी को जीताने की भरपूर कोशिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...