संजय राउत ने कहा, जहां तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात है तो मैंने पहले भी कहा है कि 23 नवंबर के बाद महायुति नहीं रहेगी क्योंकि कोई सीएम नहीं होगा। उन्होंने कहा, वे एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। उन्हें विपक्ष के नेता का पद भी नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार से बीजेपी का काम निकल चुका है। संजय राउत ने कहा, चुनाव के बाद हम सरकार बना रहे हैं। महायुति को बहुमत नहीं मिलेगा।