मखदूमपुर मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Share post:

Date:

मेरठ– हस्तिनापुर क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा किनारे पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेले के तीसरे दिन लाखों श्रद्धालु गंगा किनारे पर पहुंचे। जिन्होंने वहां पहुंचकर पतित पावनी मां गंगा की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आस्था के चलते दूर दराज के लाखों श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते हैं और 5 दिनों तक गंगा किनारे पर अपने परिवार के साथ रहकर अपने पूर्वजों की मोक्ष की कामना से गंगा पूजन कर दीपदान करते हैं। धीरे-धीरे मिला अपने चरम पर बढ़ रहा है। करीब 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले मेले में हर रोज नई-नई गतिविधियां देखने को मिल रही है। एक और युवा टोली गंगा किनारो पर मस्ती करती देखी जा रही है। तो वहीं छोटे बच्चे गंगा के रेत में अटखेलिया कर रहे हैं।

वहीं महिलाएं पारंपरिक लोकगीतों के साथ गंगा पूजन कर रही हैं। चारों ओर इस समय वातावरण भक्ति में हो रहा है। मोक्षदायनी मां गंगा का किनारे पर स्नान करने वालों का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चल रहा है। बृहस्पतिवार की शाम को दीपदान किया जाएगा और शुक्रवार सुबह को मुख्य स्नान है जिसे देखते हुए।

बता दें कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी तैयारी दुरुस्त की गई है बाहरी संख्या में मेला स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है। जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगा है वही मिला रंग बिरंगी रोशनियों से गुलजार हो रहा है। कार्तिक पूर्णिमा मेले में पशु चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग द्वारा कई प्रकार के स्टोल लगाए गए हैं। वहीं किसान संगठन भी मेले में पहुंचकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है गंगा किनारे पर दूर दराज से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। सोमवार को मेले का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया था उद्घाटन के बाद से ही मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो लगातार जारी है। अगले दो दिनों में मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या लाखों के पार पहुंच जाएगी अनुमान है। कि करीब तीन लाख श्रद्धालुओं गंगा में स्नान करेंगे वहीं ऐतिहासिक नगरी के प्राचीन बूढ़ी गंगा घाट पर भी नगर पंचायत द्वारा मेले का आयोजन किया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान घाट बनाए जा रहे हैं यह मेला बुधवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगा तीन दिवसीय मेले का चेयरपर्सन सुधा खटीक में भी तैयारी का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...