MEERUT NEWS: श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ मखदुमपुर गंगा घाट
जिला पंचायत द्वारा मखदुमपुर गंगा घाट पर आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में उद्घाटन के दूसरे दिन मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन के बाद आस्था की डुबकी लगाई। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मेला स्थल पर तैनात किया गया है और आबकारी विभाग की टीम भी लगातार अवैध शराब की बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए अलर्ट पर है।
बसने लगा तंबुओं का शहर
वहीं पुलिस लगातार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाट पर तैनात है। गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए गंगा किनारे पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। पीएसी की फ्लड कंपनी तैनात की गई है। धीरे-धीरे गंगा मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों के पार पहुंच जाएगी 15 नवंबर को मुख्य स्नान है। आज मेले का दूसरा दिन है हजारों श्रद्धालु गंगा की रेती में पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना में लगे हैं।
RELATED ARTICLES