शारदा रिपोर्टर,मेरठ– मवाना के गांव कूड़ी कमालपुर के रहने वाले एक युवक ने घर में पसंद का खाना न बनने से नाराज होकर खुद की गर्दन काट ली। पसंद का खाना न बनने से युवक इतना नाराज हुआ कि सब्जी काटने वाले चाकू से खुद की गर्दन काटकर अपने आप को गंभीर रूप से घायल कर लिया।
बताया जा रहा है कि घर में पसंदीदा खाना नहीं बनने पर युवक परिवार के लोगों से घर से बाहर खाना खाने के लिए सौ रुपए मांग रहा था। परिवार वालों ने रुपए नहीं दिए तो उसने सब्जी काटने वाले चाकू से खुद की गर्दन काट ली।
युवक के खून से लथपथ होने पर उसके परिवार वालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। गर्दन काटने वाले युवक का नाम सावन बताया जा रहा है।