– भावनपुर थाना के गांव भावनपुर में मवाना पुलिस ने दी थी दबिश
शारदा रिपोर्टर,मेरठ– भावनपुर थाने के गांव भावनपुर में युवक को पकड़ने गई पुलिस ने पड़ोसी को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के बारे में पूछते हुए युवक को ले जाने लगी। युवक खुद को निर्दोष बताता रहा। इस बात की जानकारी युवक की मां को हुई तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
भावनपुर निवासी इमरान ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसके बच्चे पड़ोसी हामिद के यहां खेल रहे थे। वह अपने बच्चों को लेने हामिद के घर गया था। हामिद पर किसी मामले में मवाना थाने का मुकदमा चल रहा है। मंगलवार रात को मवाना पुलिस हामिद के यहां दबिश देने आई थी। पुलिस ने पड़ोसी इमरान को पकड़ लिया। इमरान ने कहा कि मेरा तो हामिद पड़ोसी है। मैं तो बच्चे लेने आया था। इमरान का आरोप है कि दरोगा उसे धमकाता रहा कि तू मुजरिम है। मैंने कहा मेरा क्या जुर्म है। इमरान ने दरोगा पर मारपीट का भी आरोप लगाया।
गांव वालों के पहुंचने पर दरोगा ये कहकर चला गया कि कल शाम तक आरोपी हामिद को थाने नहीं लाए तो मैं तेरे पर केस लगा दूंगा। इमरान का कहना है कि इस बात की जानकारी रात को उसकी मां सबीला को लगी तो उनको सदमे में हार्टअटैक आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। इमरान ने बुधवार को भावनपुर थाने पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मवाना पुलिस दबिश देने गई थी लेकिन हामिद घर पर नहीं मिला तो पुलिस वापस आ गई। पड़ोस के युवक की मां की मौत रात में हार्ट अटैक आने से बताई गई है। पुलिस के सामने मौत नहीं हुई। जांच कराई जा रही है।