पुलिस दबिश के दौरान महिला की मौत

Share post:

Date:

– भावनपुर थाना के गांव भावनपुर में मवाना पुलिस ने दी थी दबिश


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– भावनपुर थाने के गांव भावनपुर में युवक को पकड़ने गई पुलिस ने पड़ोसी को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी के बारे में पूछते हुए युवक को ले जाने लगी। युवक खुद को निर्दोष बताता रहा। इस बात की जानकारी युवक की मां को हुई तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

भावनपुर निवासी इमरान ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसके बच्चे पड़ोसी हामिद के यहां खेल रहे थे। वह अपने बच्चों को लेने हामिद के घर गया था। हामिद पर किसी मामले में मवाना थाने का मुकदमा चल रहा है। मंगलवार रात को मवाना पुलिस हामिद के यहां दबिश देने आई थी। पुलिस ने पड़ोसी इमरान को पकड़ लिया। इमरान ने कहा कि मेरा तो हामिद पड़ोसी है। मैं तो बच्चे लेने आया था। इमरान का आरोप है कि दरोगा उसे धमकाता रहा कि तू मुजरिम है। मैंने कहा मेरा क्या जुर्म है। इमरान ने दरोगा पर मारपीट का भी आरोप लगाया।

गांव वालों के पहुंचने पर दरोगा ये कहकर चला गया कि कल शाम तक आरोपी हामिद को थाने नहीं लाए तो मैं तेरे पर केस लगा दूंगा। इमरान का कहना है कि इस बात की जानकारी रात को उसकी मां सबीला को लगी तो उनको सदमे में हार्टअटैक आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। इमरान ने बुधवार को भावनपुर थाने पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मवाना पुलिस दबिश देने गई थी लेकिन हामिद घर पर नहीं मिला तो पुलिस वापस आ गई। पड़ोस के युवक की मां की मौत रात में हार्ट अटैक आने से बताई गई है। पुलिस के सामने मौत नहीं हुई। जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे लोगों के लिए बड़ी खबर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट की...

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...