मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नूरनगर में वह माफिया ने अवैध कॉलोनी काटकर गांव के रास्ते पर कब्जा कर लिया। पार्षद ने रास्ते पर बुलडोजर चलवा दिया लेकिन भूमाफिया ने अपने दबंग साथियों के साथ फिर रास्ते पर कब्जा कर लिया। शिकायत के बाद भी वह माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई इसी को लेकर दर्जनों ग्रामीण एसएसपी ऑफिस पहुंचे और वह माफिया की शिकायत कार्रवाई की मांग की।
नूर नगर और लिसाड़ी गांव के ग्रामीण बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने भू माफिया राशिद मलिक पर गांव के सरकारी रास्ते को घेरने का आरोप लगाते हुए बताया कि राशिद मलिक और उसके साथी गांव की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी राशिद मलिक अवैध कॉलोनी काट रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी एमडीए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
कुछ दिन पहले आरोपी राशिद मलिक ने गांव के सरकारी रास्ते को घेर लिया था। आरोपी की शिकायत थाना पुलिस से की गई थी लेकिन उसने पुलिस से सेटिंग कर मामले को रफा दफा कर दिया। ओबीसी मोर्चा के महानगर महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग भू माफिया गांव के लोगों पर दबाव बनाकर उन्हें डरा धमका रहा है। गांव के लोगों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी भूमिया और उसके गुर्गों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।