मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में मौसी के घर पहुंचा 6 साल का किशोर गली में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। किशोर की चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया किशोर के पिता ने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लोहिया नगर स्थित लक्खीपुरा का रहने वाला 6 साल का मोहम्मद अरहान समर गार्डन की रहने वाली अपनी मौसी शहजादी के घर गया था। अरहान गली में खेलने लगा तभी गली में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
किशोर की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। और किशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अरहान के पिता गुलफाम ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।