spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsवंचित बच्चों के लिये आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

वंचित बच्चों के लिये आयोजित हुई कला प्रतियोगिता

-


मेरठ। वैदिक गुरुकुल स्वर्ग आश्रम, सिसौली, मेरठ में रहने वाले वंचित यानि अति गरीब मां,बाप के बच्चों के लिये सोसाइटी फॉर सोशल वेंचर्स ने उनकी प्रतिभा को उजागर तथा उसके अनुसार कौशल विकास को बढावा देने के लिये दो दिवसीय चित्रकला -विषय काकोरी ट्रेन एक्शन 1925 और योगासन प्रतियोगिता आयोजित की।

चित्रकला प्रतियोगिता द्वारा बच्चों ने अपनी कलाकृति से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया तथा अपने कौशल से सबका मन मोह लिया। 7 -10 वर्ष के आयु वर्ग में लव,सचिन,आर्नव तथा 11 से 14 वर्ष के आयु वर्ग मे अमरजीत,जयसन,सरलोंग आदि प्रथम,द्वतीय,तृत्तीय विजेता रहे।

योगासन प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया । नकुल,आर्नव,कुलदीप क्रमश: प्रथम ,द्वतीय ,तृतीय स्थान पर चयनीत हुए तथा सोंगजा ,मयंक अन्य स्थान पर चयनीत हुए। संस्था ने शानदार प्रदर्शन के लिए बच्चों को मैडल तथा प्रमाण पत्र बांटे तथा गुरुकुल के समस्त बच्चों व प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता का संचालन संस्था की मुख्य कार्यकारी सुनीता गोयल व गुरुकुल के संचालक शुभम शस्त्री द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्वामी संकरवेश , आचार्य विश्वजीत ,सुभाष नेता जी सिसौली तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts