Bulandshahr news: 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुलासा

Share post:

Date:


बुलंदशहर। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कक्षा 10 की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के गर्भवती होने के बाद उसके द्वारा गर्भपात की दवा खाने से हालत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि अभी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री दसवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब चार माह पूर्व उसे गांव निवासी एक युवक बहला फुसलाकर दुकान में ले गया और दुष्कर्म किया। वारदात के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने पीड़ित को परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दी। जिसकी वजह से छात्रा चुप रही। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने कई बार किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जिससे छात्रा करीब डेढ़ माह पूर्व गर्भवती हो गई।

इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जब मामले की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार आरोपी के घर पहुंचा तो उन्होंने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी का पिता हत्या के मामले में आरोपी है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी कभी भी उनके साथ कोई वारदात कर सकते हैं।

पूछताछ में बोली, डर के कारण रही चुप

गर्भपात की गोली खाने से किशोरी की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उससे सख्ती से पूछताछ की थी। जिस पर उसने बताया कि वह आरोपी के डर के कारण इतने दिनों तक चुप रही। इसी डर के चलते उसने आरोपी के द्वारा दी गई गोली खा ली थी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है। साथ ही अब उसके न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – पूर्णिमा सिंह, सीओ
सिकंदराबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...