मेरठ- आदि गुरू शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय संत स्वामी दीपक ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने संपूर्ण भारत में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग।
स्वामी दीपक सरस्वती महाराज ने बताया कि भारत एक धर्म निर्पेक्ष देश है और भारत की बहुसंख्यक आबादी गाय की पूजा करती है। कहा कि भारत की बहुसंख्यक आबादी के धार्मिक हितों को देखते हुए सरकार को गोवद्ध निषेध कानून बनाना चाहिए। कहा कि भारत की महान परंपरा में आदिकाल से गाय को माता माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है। ऐसे में भारत भू-भाग पर गोहत्या सनातन धर्म के हितों का उलंघन है, जब भारत में सभी धर्मों के हितों का ध्यान रखा जाता है तो सनातन धर्म के हितों का ध्यान क्यों नहीं?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने और गोहत्या निषेध कानून बनाए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कानून नहीं बनाया गया तो आदि गुरु शंकराचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट देश में जन-जागरण अभियान चलाएगा।