- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू
मुल्तान। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार लंबे समय बाद टेस्ट में एक और जीत मिल ही गई है। इस वक्त इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हारकर शर्मसार होना पड़ा था, लेकिन अब पाकिस्तान ने शानदार कमबैक करते हुए इंग्लैंड को एक बड़ी हार थमाने का काम किया है। इससे पाकिस्तानी टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं इंग्लैंड को हार के बाद नुकसान झेलना पड़ा है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से टेबल में सबसे नीचे चली गई है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बुरी तरह से 152 रनों से हरा दिया है। ये मैच मुल्तान में खेला गया था। खास बात ये है कि इसी मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अगले ही मैच में उसी मैदान पर पाकिस्तान ने अपनी हार का बदला ले लिया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस वक्त सीरीज बराबरी पर चल रही है, जो टीम आखिरी मैच जीतेगी, वो सीरीज भी अपने नाम करने में सफल हो जाएगी।
इस बीच अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो पाकिस्तानी टीम इस मैच से पहले तक आखिरी नंबर यानी नौंवे स्थान पर थी। टीम का पीसीटी इससे पहले तक 16.670 का था, जो अब बढ़कर 25.92 हो गया है। यानी टीम को अंक तालिका में एक स्थान का फायदा हुआ है। अब पाकिस्तानी टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई है।
वेस्टइंडीज की टीम 18.520 के पीसीटी के साथ फिर से नौवें नंबर पर पहुंच गई है। बात अगर इंग्लैंड की करें तो टीम का इस मैच से पहले तक पीसीटी 45.590 का था, जो अब घटकर 43.05 का हो गया है। इंग्लैंड का पीसीटी भले ही घटा हो, लेकिन इसके बाद भी टीम अभी भी चौथे नंबर पर काबिज है।
अगर अंक तालिका में टॉप 2 टीमों की बात की जाए तो वहां पर अभी भी भारत और आॅस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा है। टीम इंडिया जहां एक ओर 74.240 के पीसीटी के साथ पहले स्थान पर है, वहीं आॅस्ट्रेलियाई टीम 62.500 के पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है। यानी फाइनल के लिए इन्हीं दो टीमों की दावेदारी है। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। आने वाले मैचों के परिणाम से ये जंग और भी रोचक हो सकती है।