spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarसमाजवादी पार्टी ने मीरापुर से सुंबुल राणा को बनाया प्रत्याशी, जानिए कौन...

समाजवादी पार्टी ने मीरापुर से सुंबुल राणा को बनाया प्रत्याशी, जानिए कौन हैं सुंबुल, पढ़िए पूरी खबर

-

  • कादिर राणा की पुत्रवधु और बसपा नेता पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं सुंबुल।

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुंबुल राणा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू हैं और बसपा नेता एवं पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं।

लखनऊ में जिले के आला नेताओं से करीब तीन घंटे मंत्रणा करने के बाद सुंबुल राणा के नाम पर सहमति बनी। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, वसी अंसारी एडवोकेट समेत अन्य नेता लखनऊ पहुंचे थे।

मीरापुर सीट से टिकट के लिए 25 दावेदार थे। इनमें पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था। पूर्व सीएम ने एक-एक कर 25 दावेदारों से मंत्रणा की। दिन में ही तय हो गया था कि मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा। देर शाम सुंबुल राणा के नाम की घोषणा की गई।

कौन हैं सुंबुल राणा

सुंबुल राणा मूलत किठौर मेरठ की रहने वाली है। सुंबुल राणा मीरापुर से उपचुनाव लड़ेंगी। सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। कादिर राणा मुजफ्फरनगर जिले के बड़े मुस्लिम नेता हैं और वे 2009-14 तक सांसद रह चुके हैं। उन्होंने बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन बाद में वे समाजवादी पार्टी में आ गए। इतना ही नहीं, मीरापुर से सपा कैंडिडेट सुंबुल राणा बसपा नेता और पूर्व सांसद मुनकाद अली की बेटी हैं।

पहली बार राजनीति में कदम

सुंबुल राणा ने बीएम और एमए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से किया है। उनका विवाह 24 फरवरी 2010 को हुआ था, वह पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं। उनके परिवार में तीन बेटी और एक बेटा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts