करण जौहर के मूर्ख कहने पर दिव्या खोसला ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा: मुझे चुप कराने के लिए वो अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं

Share post:

Date:

न्यूज डेस्क– बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिव्या खोसला ने फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की है।

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “जिगरा” को लेकर दिव्या खोसला ने स्टोरी आइडिया चुराने का आरोप लगाया था। कहा कि करण जौहर ने अपनी फिल्म (जिगरा) में उनकी फिल्म “सावी” का स्टोरी आइडिया चोरी किया है। वहीं दिव्या को लेकर करण जौहर ने एक पोस्ट साझा कर मूर्ख कहा हालांकि उन्होंने साफतौर पर किसी का नाम नहीं लिखा था। लेकिन वह कटाक्ष दिव्या पर ही था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। करण जौहर फिल्म जिगरा के को-प्रोडयूसर हैं।

करण जौहर ने किया अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल

दिव्या ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू दौरान दिव्या ने कहा, “आज जब मैं अपनी बात कहती हूँ तो करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। क्या अनैतिक प्रथाओं की ओर इशारा करने पर किसी महिला को मूर्ख कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा होता है तो इंडस्ट्री में नए लोगों का क्या होगा?”

आलिया भट्ट पर किया कटाक्ष

फर्जी कलेक्शन रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, “आलिया को इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है; वह पहले से ही अच्छी तरह से फेमस  हैं। लेकिन असली हीरो गलत कामों के खिलाफ बोलता है। दर्शकों को योग्यता के आधार पर फैसला करने दें, पैसे और ताकत के आधार पर नहीं।”

इसीलिए शुरू हुआ विवाद

दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट की थिएटर में बैठे हुए एक फोटो शेयर करते हुए कहा, आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। अपनी ही फिल्म के लिए टिकट्स खरीद लिए और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए। उस वक्त आलिया भट्ट थिएटर में अपनी फिल्म जिगरा देख रहीं थीं। दिव्या की इस पोस्ट पर करण ने एक्ट्रेस का नाम लिए बगैर उन्हें मूर्ख कहा था। फिर करण जौहर की प्रतिक्रिया पर दिव्या ने जवाब देते हुए कहा कि जो चोरी करते हैं, वह शांत रहकर ही लड़ाई में बने रह सकते हैं। उनकी खुद की कोई आवाज नहीं होती

उन्होंने यह भी कहा, “यहां कोई राजा नहीं है और मेरे साथ किसी प्रजा की तरह व्यवहार नहीं किया जाएगा। उनके पीआर लेखों में कई और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और मेरे स्टैंड को पीआर स्टंट कहा गया। मुझे खेद है, मुझे इसकी जरूरत नहीं है। मैं पहले से ही जानी-मानी हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...