UP में दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, इन्हें मिलेगा फायदा, योगी सरकार ने की तैयारी

Share post:

Date:

  • दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी।

यूपी: दीपावली का पर्व इस बार 31 अक्टूबर को पड़ रहा है ऐसे में योगी सरकार ने त्योहार पहले ही सरकारी कर्मियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर ली है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को डबल सौगात देने की तैयारी कर ली है। दीपावली का पर्व इस बार 31 अक्टूबर को पड़ रहा है ऐसे में सरकार त्योहार से पहले ही सरकारी कर्मियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता दे देगी। केंद्र द्वारा महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार भी जल्द ही इस संबंध में घोषणा कर देगी।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा – आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत मूल वेतन/पेंशन की 50% की मौजूदा दर से 3% की वृद्धि का निर्णय अभिनंदनीय है।

 

 

उन्होंने आगे पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा- त्योहारों के इस पावन अवसर पर केंद्रीय कर्मचारियों को दिए गए इस उपहार हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब यूपी सरकार ने भी इस ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी जबकि तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी।

योगी सरकार दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को वेतन देने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। सीएम योगी ने इसे लेकर संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए हैं। सरकार के इस फैसले प्रदेश के 14.82 लाख कर्मचारियों को फ़ायदा होगा। इससे सरकार के ख़ज़ाने पर 1025 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. कर्मचारियों को जुलाई से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।

सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों की भी नजर टिकी हुई है। उनका कहना है कि अगर समय से पहले वेतन मिल जाता है तो वो धूमधाम के साथ त्योहार मना सकेंगे और उनके परिवार को भी इससे काफी खुशी मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इजरायल ने सीरिया पर बरसाए बम! जानिए ताजा हालात

सीरिया पर कर दिया बड़ा हमला, अलेप्पो में...