मेरठ– मवाना से महिला के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मवाना थाना क्षेत्र के गांव कोल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बीच सड़क पर एक महिला के साथ मारपीट करता देखा जा सकता है। मारपीट करने वाला व्यक्ति महिला का पति बताया जा रहा है जो महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट रहा है। थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो गांव कोल का है महिला के साथ मारपीट करने वाला उसका पति है। वीडियो संज्ञान में आने पर आरोपी पति का मारपीट की धाराओं में चालान कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति महिला की पिटाई करता देखा जा सकता है। मारपीट करने वाला आरोपी महिला का पति बताया जा रहा है। आरोपी पहले महिला को घर के अंदर पीटता है उसके बाद महिला को घर के बाहर लाकर उसकी पिटाई करने लगता है। महिला भी आरोपी का विरोध कर उसपर हमला करने का प्रयास करती है और बीच सड़क पर बेहोश होकर गिर जाती है। वायरल वीडियो की जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने आरोपी को महिला का पति बताकर आरोपी पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा लिखने की बात की है।