spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSbahraich violence: बहराइच में युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू

bahraich violence: बहराइच में युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू

-

एजेंसी, बहराइच- हरदी इलाके में रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। कई शोरुमों और घरों में आग लगा दी गई। पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने लाठी चार्ज कर माहौल को शांत करने की कोशिश। इसके अलावा 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इसमें दो युवकों को गोली लगी। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बहराइच में फिर बवाल हो गया है। लगातार दूसरे दिन हिंसा का दौर जारी है। मुख्य मार्ग पर गाडियां फूंकी जा रही हैं, दुकानों को आग लगाई जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी पीछे हट गए है। भीड़ आगजनी पथराव और बवाल कर रही है। बाइक शोरूम, मेडिकल स्टोर में आग लगा दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार गोली के अलावा चाकू के निशान बॉडी पर थे। फिलहाल पीड़ित के घर पर 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ मौजूद है। सभी के हाथों में लाठी डंडे हैं। पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है और एक आरोपीको अरेस्ट किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में एक पीएसी बटालियन, पांच थानों की पुलिस तैनात की है। इसके अलावा पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। मृतक की पहचान रामगोपाल मिश्रा के तौर पर हुई है। उसकी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं दूसरे घायल युवक का नाम राजन है। युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बहराइच से सीतापुर जाने वाले हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी मौजूद है। लोगों ने हाईवे परशव रखकर प्रदर्शन किया इस दौरान बीजेपी के विधायक मौजूद रहे। मामले में सीएम योगी ने कहाकि माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। लापरवाही पर हरदी एसएचओ और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए कहा था कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हिंसा के बाद प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बंद करा दिया था। सीएम योगी ने मूर्ति विसर्जन को फिर से शुरू करने का भी आदेश दिया।

विधायक की बात पर माने

हालांकि, विधायक सुरेश्वर सिंह के आश्वासन पर महसी तहसील गेट पर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिये राजी हो गए। सीएम योगी के निर्देश पर एसीएसहोम एवं एडीजी लॉ एंड आॅर्डर मौके पर पहुंचे।

सीमाएं सील

बहराइच की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि यहां आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा सके और किसी अराजक तत्व को जिले में प्रवेश न मिले। मामला शांत होने तक जिले की सीमाओं पर पुलिस तैनात रह सकती है।

प्रियंका गांधी ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।

बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे। ये घटना जांच का विषय है।

सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास जारी

इससे पहले बहराइचकी पुलिस अधीक्षक वृंदाशुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए कहा थामहसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था। जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts