मेरठ– लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में दो दिन पहले निकट की दुकान से किराना का सामान लेकर घर लौट रही युवती के साथ पड़ोस के रहने वाले एक मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। मनचले का विरोध करने पर आरोपी ने युवती पर हमला बोल दिया पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी मनचले के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को पीड़ित परिवार ने युवती के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
समर गार्डन की रहने वाली एक युवती अपने परिवार वालों के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को वह निकट मौजूद किराना की दुकान से घर का सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी पड़ोस के रहने वाले एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़िता ने मनचले का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।
परिवार के लोग उसे थाने लेकर पहुंचे आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।