मेरठ– मेरठ भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर की रहने वाली दो युवती 12 अक्टूबर को दशहरे का मेला देखकर अपने घर वापस जा रही थी तभी पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए तमंचे से हमला कर दिया। पीड़ित युवतियों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की सोमवार को पीड़िताओं ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
अब्दुल्लापुर की रहने वाली मोनिका ने बताया कि वह अपनी बहन काजल के साथ 12 अक्टूबर को दशहरे का मेला देखकर अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान जेल चुंगी के पास गांव के ही रहने वाले सचिन, संजय चेतन अनिकेत विवेक विनीत आदि ने उन्हें रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट कर दी और तमंचे की बट से हमला कर दिया। इसके बाद पीडित होने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी आरोप है कि थाना पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की।
सोमवार को पीड़ित बहने अपने परिवार के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।