दहन होने से पहले ही पुलिस ने रावण को तोड़ दिया, आक्रोशित लोगों ने कहा, “सट्टा और अवैध शराब तो रुकती नहीं रावण रोकने चली आई पुलिस”

Share post:

Date:

मेरठ – विजयादशमी पर सोसाइटी के बच्चों ने पैसे जमा करके रावण का पुतला बनाया था। जिसको लालकुर्ती पुलिस द्वारा दहन करने से पहले ही नीचे गिरा दिया और फाड़ दिया । पुलिस की उक्त कार्रवाई पर क्षेत्र लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और महिलाओं ने पुलिस इंस्पेक्टर पर योगी सरकार को बदनाम करने के लिए रावण के पुतले की बेकद्री करने के आरोप लगाए।

सबसे पहले पुलिस ने लालकुर्ती के छोटा बाजार में भाजपा नेता मन्नू लाल के कार्यालय के सामने खड़े किए गए लगभग दस फिट के रावण के पुतले को पब्लिक के विरोध के बीच गिराया और फाड़ दिया । उसके उपरांत इंस्पेक्टर लालकुर्ती व एस आई वीरेंद्र पाल सिंह सहित पुलिस की पूरी टीम जामुन मोहल्ला टँकी के पास पहुंची और यहां लगभग 20 फिट ऊंचे रावण के पुतले ओर 5 फिट ऊंचे मेघनाद के पुतले को गिराने लगे जिसपर वहां मौजूद बच्चे रोने लगे।

बच्चियां बोली के पुलिस अंकल हम कंजक के पैसे जोड़कर हर साल ऐसे ही रावण दहन का उत्सव मनाते है लेकिन पुलिस ने उनकी बात अनसुनी कर दी और पुलिस पुतले को गिराकर फाड़ने लगी जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गयी और उनकी पुलिस से झड़प भी हुई वहां कुछ लोगो ने इस तरह रावण की बेकद्री पर भी आक्रोश जताया।

महिलाओं ने पुलिस पर योगी सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि लालकुर्ती पुलिस धार्मिक यात्राओं में भी ऐसे ही डीजे को लेकर विवाद करती है और अब यहां वर्षों से बच्चों द्वारा मनाए जा रहे रावण दहन कार्यक्रम को रोकने आ गयी पुलिस वहां महिलाओं ने पुलिस इंस्पेक्टर को कहा के आपसे सट्टा ओर अवैध शराब की बिक्री तो रुकती नही जिससे परिवार बर्बाद होते जा रहे हैं और न ही लालकुर्ती पुलिस पैंठ एरिया और स्कूलों के पास में होती बच्चियों से छेड़छाड़ रोकती है । बस बरसों से बच्चों द्वारा होते रावण दहन रोकने ओर कानून सिखाने पुलिस तुरंत बल प्रयोग करने आ गयी।

इस बीच कुछ लोगो ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। रोचक बात ये भी रही के इस बीच स्थानीय भाजपा नेता उक्त स्थलों से गायब रहे जबकि हर वर्ष उनके द्वारा ही उक्त जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम के उद्घाटन किये जाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...