मेरठ– यूपी के मेरठ में पुलिस की वजह से एक युवक की जान बच गयी। युवक सुसाइड करने के लिए फंदा लगाकर फांसी लगा रहा था जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचा लिया और फंदे को उतार फैंका। फांसी लगाने से पहले युवक ने पुलिस को फोन कर कहा था कि मुझे जिंदा नहीं रहना है, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
परतापुर थाना क्षेत्र के गांव उपलेडा निवासी आदित्य ने जमीनी विवाद को लेकर सुसाइड करने के लिए फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस पूछताछ में सामने आया है आदित्य का सुबह उसके पिता और भाई के साथ पैतृक जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी को लेकर आदित्य ने गुस्से में अपने कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर फांसी लगाने की कोशिश की।
आदित्य ने फांसी लगाने से पहले जब पुलिस को फोन किया था, तो उसने पुलिस से कहा कि मैं मरने जा रहा हूं, आप भी मुझे बचाने मत आना। मेरे घरवालों का इसमें कोई दोष नहीं है। उन पर कोई कार्रवाई मत करना। इतना कहते ही आदित्य ने जैसे ही फोन काटा तभी उसके भाई की नजर उस पर पड़ गयी जिसके बाद पूरा परिवार उसे बचाने के लिए पहुंचा तो इतने में लोकेशन ट्रेक कर पुलिस भी उसके घर पहुंच गयी। जिसके बाद आदित्या को फंसे से सुरक्षित उतारा गया। यदि थोड़ी देर हो जाती तो युवक सुसाइड करने में कामयाब हो जाता। फिलहाल पुलिस आदित्य से थाने में काउंसलिंग कर पूछताछ कर रही है।