शारदा रिपोर्टर, मेरठ– यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा दिए गए बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है। इसी बात को देखते हुए शुक्रवार को मेरठ में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। शुक्रवार की नमाज को देखते हुए सुबह से ही शहर और देहात की सभी मस्जिदों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखी, जबकि, आला अधिकारी पल पल की जानकारी लेते रहे।