ज्ञान प्रकाश– आज का दिन भारत के लिए खुशियां लेकर आया। एक ओर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंदते हुए लगातार दूसरा टी 20 मुकाबला जीत कर सीरीज अपने नाम की वही टी 20 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय लड़कियों ने श्रीलंका को हराकर जहां अंक हासिल किया वहीं नेट रन रेट को भी सुधार लिया।
बांग्लादेश के खिलाफ आज टीम इंडिया ने बेहद आकर्षक ढंग से बैटिंग की और बीस ओवरों में 221 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। शुरुआती तीन विकेट संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव का विकेट पावर प्ले में खोने के बाद जिस तरह से नीतीश रेड्डी ने सात छक्कों की मदद से 74 रन बनाए उसने टीम इंडिया की स्थिति को मजबूत किया था। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह की तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने 221 रन की कठिन चुनौती पेश की थी।
हर बॉलर ने लिए विकेट
आज भारत ने बांग्लादेश की बोलिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी और एक एक ओवर ने 24 और 28 रन तक लिए। टीम इंडिया ने 14 छक्के मारे और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम कोई खास चुनौती नही दे पाई। मजेदार बात ये रही टीम इंडिया के हर बॉलर ने विकेट लिए। भारत ने ये मुकाबला 86 रनों से जीत लिया।
स्मृति मांधना का जलवा
टी 20 महिला वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रनों से हराकर न केवल अंक अर्जित किए बल्कि अपना रन रेट भी सुधार लिया। भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने मजबूत ओपनिंग दी। स्मृति ने 50 रन और हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से अरुंधती रेड्डी, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने विकेट लिए। वर्ल्ड कप में भारत की जीत ने सेमीफाइनल की संभावना बढ़ा दी है।