मेरठ– आजाद समाज पार्टी के नेता अनस के खिलाफ मेरठ में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रशासन की बगैर अनुमति के इलाके में जुलूस निकाला था। अनस के साथ-साथ उन 60 समर्थकों पर भी एफआईआऱ दर्ज की गयी है, जो जूलूस में भीड़ में मौजूद थे।
बीते दिनों लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के नेता अनस ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ यति नरसिंहानंद के विवादित बयान का विरोध करते हुए जुलूस निकाला था। जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गयी। वीडियो जिसका वी़डियो भी वायरल हुआ था। पुलिस को गुमराह करने के लिए वीडियो को ब्लर किया गया था। जिससे की किसी की पहचान न हो सके। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अनस सहित 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद अनस को पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार किया।