मेरठ – भारतीय किसान यूनियन कल टोल फ्री नहीं करेगी। कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार परसो(11 अक्टूबर) टोल फ्री किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि कल भाकियू टोल फ्री नही करेगी। भाकियू की कार्यसमिति की बैठक में कल तक का समय और प्रशासन को दिया गया कि जिलाधिकारी धरना स्थल पर आए और अपना रुख स्पष्ट करे जिससे किसान अपने आंदोलन की आगमी नीति बना सके और परसो किसान टोल फ्री करेंगे।जिससे उनकी आवाज ऊपर तक(सरकार) पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि किसानों का धरने में आगमन जारी है और भारी संख्या में किसान धरने में शामिल हो रहे हैं। आज कार्यसमिति के निर्णय पर सभी पदाधिकारी कार्य करेंगे। आज 13 वे दिन भी बाबा दलबीर सिंह अपनी चिता पर बैठे हैं। और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हे इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सत्यवीर सिंह , हर्ष चहल , सनी प्रधान , बिट्टू, मेजर चिंदोड़ी, हरपाल , राजपाल, मोनू , रविंद्र, भोपाल , हरीश , धर्मपाल, सुखबीर बादल, विपिन , रघुवंश आदि शामिल रहे