शारदा रिपोर्टर, मेरठ- शहरवासियों को गंदगी और कूड़े से निजात दिलवाने के लिए आज बुधवार को किला रोड स्थित गांवड़ी गांव में नगर निगम की ओर से एनटीपीसी द्वारा स्थापित होने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट का भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के शुरू होने से ना केवल लगातार बढ़ते कूड़े के पहाड़ कम होंगे। बल्कि, इन कूड़े के कारण बढ़ती बीमारियों पर भी अंकुश लगेगा। हालांकि, एनटीपीसी फिलहाल सिर्फ गीले कूड़े का निस्तारण करेगी। जबकि, इसके बाद सूखे कूड़े को किस तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है। इस बात पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
बता दें कि, नवरात्र के पहले दिन तीन अक्तूबर को कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए नगर निगम और एनटीपीसी के बीच अनुबंध हुआ था। सोमवार को नगर आयुक्त गांवड़ी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की भूमि का निरीक्षण किया गया। नौ अक्तूबर यानी आज प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। दरअसल, साल में शहर के बाहरी इलाके लोहियानगर, गांवड़ी और मंगतपुरम में कूड़े के पहाड़ लग गए हैं। वैज्ञानिक पद्धति से कूड़ा निस्तारण करने में नगर निगम फेल रहा। जबकि, चार-पांच बार मीटिंग होने के बाद एनटीपीसी मेरठ में कूड़ा प्लाट लगाने के लिए तैयार हुआ।
एनटीपीसी के बोर्ड में भी प्रस्ताव पास हो गया। इस मामले में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि, कूड़ा प्लांट लगाने की फाइल का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिसको लेकर लोहियानगर में 1200 मैट्रिक टन कूड़ा निस्तारण करने की भी मशीन लगेगी। इससे कूड़े का पहाड़ भी कम होने लगेगा। बता दें कि, शहर में रोजाना 12 मेट्रिक टन कूड़ा निकलता है।
वहीं, इस प्लांट के लगने के दौरान मेयर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सात साल बाद अब दूसरे प्लांट का भूमि पूजन होगा। दावा है कि, इस नये प्लांट की जमीन बिल्कुल विवाद रहित है। पहले प्लांट की जगह से यह बिल्कुल अलग है।