शारदा रिपोर्टर,मेरठ– मवाना कसबे में चल रही श्रीराम लीला के रंगमंच पर आयोजकों द्वारा महिला नृत्यांगनाओं से फिल्मी गानों पर नृत्य कराने का मामला वायरल हो रहा है। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों में उबाल है।
सूत्रों के अनुसार मवाना में हो रही श्रीराम लीला में भीड़ नहीं आ रही है। भीड़ जुटाने के लिए आयोजकों ने बहुत ही अजीब तरीका प्रयोग किया है। इसमें उनके द्वारा महिला नृत्यांगनाओं से फिल्मी गानों पर रामलीला के रंगमंच पर नृत्य कराया जा रहा है। जिसे देखने के लिए भीड़ आ रही है। रामलीला मंचन के दौरान बीच-बीच में इन नृत्यांगनाओं से नृत्य कराया जा रहा है।
मंगलवार को ऐसे ही नृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नृत्यांगना रामलीला के मंच पर फिल्मी गानों पर नृत्य कर रही है। इस वायरल वीडियो को देख कर हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश है। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।