spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingमालदीव के सैनिकों को ट्रेनिंग देता रहेगा भारत

मालदीव के सैनिकों को ट्रेनिंग देता रहेगा भारत

-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया
  • मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया।

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया।

मुलाकात और बैठक के बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग हमने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक और मैरीटाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप विजन अपनाया है।

डेवलेपमेंट पार्टनशिप हमारे संबंधों का अहम संबंध है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों के हित को प्राथमिकता दी है। मालदीव में चल रही भारतीय परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक, 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे।

पीएम मोदी ने कहा, हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. एकता हार्बर प्रोजक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। हम मालदीवनेशनल डिफेंस फोर्सेस की ट्रेनिंग और कैपिसिटी बिल्डिंग में अपना सहयोग जारी रखेंगे। इंडियन ओसन रीजन में स्थिरता और समृद्धि  के लिए हम मिलकर काम करेंगे हाइड्रोग्राफी और डिजास्टर रिस्पॉन्स में सहयोग बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान मुइज्जू ने कहा, हमारे नए व्यापक विजन दस्तावेज में विकास, समुद्री सुरक्षा, व्यापार भागीदारी, ऊर्जा परियोजनाएँ, स्वास्थ्य आदि शामिल हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण देना चाहूंगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को मालदीव को सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा, विशेष रूप से हाल ही में दी गई बजटीय सहायता के लिए भारत जरूरत के समय मालदीव के साथ खड़ा रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts